उपचुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक दांव, सामने आया जयललिता का ये आखिरी विडियो

चेन्नई, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर चल रहा शंकाओं का दौर एक बार फिर तेज हो गया है. दरअसल जया के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में उपचुनाव होने वाले हैं और इससे ठीक एक दिन पहले टीटीवी दिनाकरन ने एक विडियो जारी किया है.
मायावती ने यूपीकोका को लेकर किया बड़ा खुलासा….
बहुजन समाज पार्टी के एक और पूर्व MLC, समाजवादी पार्टी में शामिल
विडियो में जयललिता बीमार नजर आ रही हैं और अपोलो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई टीवी चैनल देख रही हैं. इस दौरान वह साथ-साथ कुछ पी भी रही हैं. बता दें कि एआईएडीएमके के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है.