उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये रामलला के दर्शन

अयोध्या,  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका।

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुक्ति के लिये पांच सौ वर्षों तक संघर्ष हुआ है। अयोध्या में रामभक्तों का खून भी बहा है। अब इस समय नरेन्द्र मोदी के सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें 22 जनवरी को रामलला के जन्म स्थान पर नूतन विग्रह विराजमान होने वाला है।

उन्होंने कहा कि अभी और बहुत सारे मंदिर बनने वाले हैं। राम मंदिर राष्ट्र की एकता व अखण्डता का प्रतीक होगा। राम मंदिर में अभी तक दस हजार श्रद्धालु आते थे जो अब करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या रामलला का दर्शन करने आयेंगे, जिससे रोजगार बढ़ेगा।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदना सम्मेलन को एक गेस्ट हाउस में सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में बेईमान आदमी डरने लगा है और ईमानदारी आदमी सिर उठाकर घूम रहा है। सरकार किसी भी बेईमान को छोडऩे वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा शासनकाल में जब सौ रुपये शासन से भेजे जाते थे तो पन्द्रह ही लाभार्थी तक पहुंच पाते थे, बाकी बीच के दलाल खा जाते थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 53 करोड़ बैंक खाते खुलवाकर अब डीवीडी के माध्यम से योजना के लाभार्थियों के खाते में सीधे योजनाओं का लाभ दिया जाता है। सरकार ने योजनाओं का तीस लाख करोड़ सीधे बैंक में पहुंचाने का कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button