नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने मीडिया से राष्ट्रहित में स्वतंत्र, निष्पक्ष और संतुलित खबर देने तथा सामाजिक समस्याओं को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए अभियान चलाने का अनुरोध किया है।श्री नायडु ने यहाँ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयाेजित समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान पत्रकारिता मिशन था और उस दौरान उसने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
उन्होंने कहा “मिशन अब कमीशन हो गया है।”उन्होंने कहा कि पत्रकारिता राष्ट्रीय हितों, देश की एकता एवं अखंडता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्वतंत्र और जिम्मेदारी पूर्ण ढंग से की जानी चाहिये। समाचार को समाचार के रूप में पेश किया जाना चाहिये, उसकी व्याख्या नहीं की जानी चाहिये।
लोकतंत्र में प्रेस को अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन समाचार देने के बाद ही उसकी व्याख्या की जानी चाहिये, पहले नहीं।उपराष्ट्रपति ने कहा कि पत्रकारिता जिम्मेदारी से की जानी चाहिये और समाचार को लेकर जो सूचना हो उसकी पुष्टि कर ली जानी चाहिये। इससे सूचना का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कहा “आज ऐसी स्थिति हो गयी है कि किसी घटना के संबंध में एक अखबार को पढ़ने से उसकी सही तस्वीर नहीं बनती है। विभिन्न अखबार एक ही खबर को अलग-अलग ढंग से पेश करते हैं।”