उपराष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और उन्हें समर्थन देने वाले तमाम बड़े नेताओं का आभार जताया। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। चुनाव के लिए मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 452 वोट मिले जबकि न्यायमूर्ति रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे राजग उम्मीदवार ने आसानी से हासिल कर लिया।

इस चुनाव में इस चुनाव में कुल 782 सांसदों ने मतदान किया जिसमें 15 वोट अमान्य रहे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद न्यायमूर्ति रेड्डी ने अपने खुले खत में लिखा ” आज सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं अपने महान गणराज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ। यह यात्रा मेरे लिए एक गहन सम्मान की बात रही है, जिसने मुझे उन मूल्यों के लिए खड़े होने का अवसर दिया है जिन्होंने मेरे जीवन का मार्गदर्शन किया है – संवैधानिक नैतिकता, न्याय और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा।”

उन्होंने आगे कहा , ” हालांकि परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हमने सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, वह कम नहीं हुआ है। वैचारिक संघर्ष और भी ज़ोरदार तरीके से जारी है। मैं विपक्षी दलों के उन नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल जीत से ही नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से भी मजबूत होता है। एक नागरिक के रूप में, मैं समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के उन आदर्शों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूँ जो हमें एक साथ बाँधते हैं। हमारा संविधान हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्गदर्शक बना रहे।
मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”

Related Articles

Back to top button