उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे राज्यपाल पटेल की पुस्तक का विमोचन

लखनऊ, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन-वृत्तांत पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियाँ मुझे पसंद है’ का लोकार्पण करेंगे।
यह गरिमामय कार्यक्रम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय सभागार में संपन्न होगा।
इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक तथा राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यगण, पद्म पुरस्कार विजेतागण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, विद्यार्थी, अध्यापकगण तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट जनों की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ाएगी।