Breaking News

उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद NDA भी छोड़ा, कहा- विकल्प खुले हैं

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया । उनका इस्तीफा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुशवाहा ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेज दिया है । वे भाजपा नीत राजग से भी अलग होंगे ।
कुशवाहा के इस कदम से बिहार में राजनीतिक समीकरण पर असर पड़ सकता है । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख पिछले कुछ सप्ताहों से भाजपा और उसके अहम सहयोगी दल जदयू के नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

रालोसपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में दो से ज्यादा सीटें नहीं मिलने के भाजपा के संकेतों के बाद से कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है। रालोसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कुशवाहा आज भाजपा से अपनी राह अलग करने की घोषणा कर सकते हैं। रालोसपा विपक्ष से हाथ मिला सकती है जिसमें लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस शामिल हैं। बिहार से लोकसभा में 40 सांसद आते हैं।