लखनऊ, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एलसीटीएसएल) के संविदा कर्मचारी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे। इसकी रणनीति तैयार हो रही है। इसके पहले इन कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर 18 दिनों तक हड़ताल की थी। हड़ताल के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। समिति ने दो महीने पहले अपनी रिपोर्ट सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी सहित जिला प्रशासन को सौंप दी थी लेकिन अभी तक समिति की रिपोर्ट पर कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस सिलसिले में शुक्रवार को दुब्बगा सिटी बस डिपो पर हुई बैठक में कर्मियों ने अपनी मांगों को पुनः दोहराते हुए विचार करने की मांग की है। यूनियन के नेता गोविंद कुमार ने शनिवार को कहा कि इसके पूर्व बस हड़ताल के दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, ताकि कर्मियों के हित से जुड़ी मांगों को मंडलायुक्त से मिलकर लागू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि एलसीटीएसएल के ड्राइवर-कंडक्टरों ने एमडी पर आरोप लगाया कि समिति की रिपोर्ट को दबाकर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अब इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। फिलहाल अभी यह नहीं बताया गया है कि ये कर्मचारी कब से कार्य बहिष्कार करेंगे।