नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों से कहा कि वह पुलिस और दूसरे अधिकारियों के तबादले या नियुक्ति के लिए कोई सिफारिश नहीं करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी गलत करेगा उसे परिणाम भुगतना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का मूलमंत्र सुशासन रहेगा भले उसका फायदा हमारे विपक्ष को भी हो। प्रधानमंत्री ने सुबह अपने निवास पर सांसदों को नाश्ते पर आमंत्रित किया था जहां उत्तर प्रदेश चुनावों में मेहनत करने के लिए उनकी तारीफ भी की गयी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी, उत्तर प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सांसद मौजूद थे।