लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में रविवार देर रात आई आंधी और बारिश के बाद सोमवार सुबह मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों के भीतर फिर बारिश होने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में आंशिक तौर पर बदली के बीच धूप निकलेगी।
वायुमंडल में नमी की वजह से गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन अधिकतम तापमान 40 के आसपास दर्ज किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि आद्र्रता के स्तर में कमी आने से उमस में राहत मिली है। बुधवार व गुरुवार तक फिर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24.3 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 26 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस और बनारस का 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।