Breaking News

उप्र विप चुनाव: प्रतापगढ़ में फिर बजा राजा भैया का चुनावी डंका

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाली 36 सीटों पर हुए चुनाव में प्रतापगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर विधान परिषद चुनाव में भी यहां कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने मंगलवार को जीत का डंका बजाया है। इस सीट पर जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी निर्वाचित घोषित किये गये है।

हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव में प्रतापगढ़ जिले की दोनों सीट पर जनसत्ता दल के उम्मीदवार जीते थे। जिला निर्वाचन कार्यालय की अोर से मतगणना के आधार पर दी गयी जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से गोपालजी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 1107 मतों से पराजित किया।

इस चुनाव में गोपाल जी को 1721 वोट मिले जबकि हरिप्रताप सिंह को 614 वोट मिले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव को मात्र 380 वोट से संतोष करना पड़ा। यादव तीसरे स्थान पर रहे।