एटा, । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने सूचित किया है कि उप्र सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में हस्तशिल्पियों के जीवन स्तर व उनकी आर्थिक स्थिति में गुणवत्ता लाने तथा पारम्परिक कलाओं को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु समाजवादी हस्तशिल्प पैंशन योजना लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों को रूपये 500 प्रतिमाह पैंशन दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने जनपद के समस्त पात्र हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि योजना के अन्तर्गत पात्रता रखने वाले पैंशन योजना का लाभ उठायें।