कौशांबी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन के समय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद थी। पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सिराथू क्षेत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास मे केशव प्रसाद मौर्य की भूमिका रही हैं।
उन्होंने कहा कि यहां आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिस तरह से उत्साह देखा जा रहा है, इससे साफ जाहिर है कि केशव प्रसाद मौर्य की ऐतिहासिक जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा को जनता का पुनः आशीर्वाद मिलने जा रहा है।
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास प्राप्त कर जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा और उसके गठबंधन दल मजबूत स्थिति में है। पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं । केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से दोबारा ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे।