उप मुख्यमंत्री पाठक ने अटल जी पर लिखी पुस्तक केशव प्रसाद मौर्य को भेंट की

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर मुलाकात कर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी पुस्तक ‘अतुलनीय अटल जी’ की प्रति भेंट की। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बीच प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा हुई।

बीते शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व काव्य समागम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री वाजपेयी पर लिखी पुस्तक ‘अतुलनीय अटल’ का विमोचन किया था। इस मौके पर योगी ने कहा था “ अटल जी की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।”

उन्होंने कहा था कि सामान्य परिवार में जन्मे अटल जी ने कर्म पर विश्वास करते हुए राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर जीवन के विभिन्न पक्षों को नेतृत्व प्रदान किया था। जिस भी क्षेत्र में अटल जी की दखल हुईं, उसमें उत्कृष्टतम कार्य करते हुए नयापन करके दिखाया। यूपी का सौभाग्य है कि आगरा का बटेश्वर उनकी पैतृक भूमि है।

Related Articles

Back to top button