Breaking News

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया

नयी दिल्ली,  उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री नायडू ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मंगलवार को यहाँ जारी एक संदेश में कहा कि डॉ. मुखर्जी एक दूरदर्शी नेता और समर्पित देशभक्त थे। वह एक शिक्षाविद्, मानवतावादी, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पुरोधा थे। उनका विराट व्यक्तित्व लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

श्री नायडू ने कहा, ” मैं राष्ट्रवादी विचारक, संविधान सभा के सदस्य और शिक्षाशास्त्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर, देश के लिए उनके आदर्शों को कोटिश: नमन करता हूं। देश की एकता के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान किया, उसे अक्षुण्ण रखना हर पीढ़ी का दायित्व है।”