Breaking News

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चित्रकूट में आरोग्यधाम में लगाया पारिजात का पौधा

चित्रकूट, देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को चित्रकूट धाम की यात्रा पर आये।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हेलीकॉप्टर यहां दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम स्थित हेलीपैड पर उतरा और यहां पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन एवं मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने उनका गुलदस्ता भेंटकर अभिनन्दन किया।

उसके बाद उपराष्ट्रपति द्वारा आरोग्यधाम परिसर में स्थित भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर नानाजी को पुष्पार्चन किया।

इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम बनर्जी द्वारा श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट की गई। उसी समय संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा नानाजी के जीवन दर्शन पर आधारित साहित्य और रानी दुर्गावती जी का साहित्य के साथ आरोग्यधाम में तैयार हर्बल उत्पादों की किट भी प्रदान की गई, जिसकी उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि आरोग्यधाम फार्मेसी में तैयार च्यवनप्राश और अन्य हर्बल प्रोडक्ट आप लोग हमें इस तरह उपहार स्वरूप देंगे तो हमें लत लग जाएगी और हम बार-बार मंगाते रहेंगे।

उपराष्ट्रपति द्वारा आरोग्यधाम में हर्बल गार्डन के पास अपनी सहधर्मिणी डॉ़ सुदेश धनखड़ के साथ पारिजात के वृक्ष का रोपण भी किया गया।

इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन, उपाध्यक्ष उत्तम बनर्जी, उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, समाज शिल्पी दंपत्ति प्रभारी डॉ अशोक पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह, रिसोर्स सेन्टर प्रभारी विनीत श्रीवास्तव, आयुर्वेद शोधशाला प्रभारी डॉ मनोज त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आरोग्यधाम द्वारा आजीवन स्वास्थ्य की संकल्पना पर आधारित रुरल हैल्थ को लेकर एक प्रदर्शनी आरोग्यधाम के ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई जिसमें दादी मां का बटुआ आकर्षक रहा, साथ ही उद्यमिता विद्यापीठ के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार सामग्री का प्रदर्शन किया गया ।