नई दिल्ली, कैब से अगर सस्ता सफर करना है, तो जहन में सबसे पहला नाम उबर का ही आता है लेकिन अब उबर ने भी अपने किराये में इजाफा कर दिया है। शुक्रवार को इसके न्यूनतम किराये वाली सर्विस उबर गो एंट्री को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कंपनी ने राइड टाइम चार्ज को 1 रुपये से बढ़ाकर 1 रुपये 50 पैसे कर दिया है। अपनी सेवाओं को और बेहतर करने के लिए उबर ने ये फैसला लिया है। उबर के प्रवक्ता ने बताया, 5 जनवरी 2017 से उबर ने अपने प्राइस स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव किए हैं। दिल्ली-एनसीआर में नई कीमतों को लागू किया गया है।
उबर से शुरुआती 20 किलोमीटर के सफर के लिए प्रति किलोमीटर 6 रुपये के हिसाब से किराया देना होता है। जबकि उसके बाद प्रति किलोमीटर 12 रुपये के हिसाब से किराया वसूला जाता है। राइड टाइम चार्ज की बढ़ी हुई कीमत उबर पूल और उबर एक्स सर्विसेज में लागू होंगी। उबर देश के कुल 29 शहरों में अपनी सर्विस देती है। अमेरिका के बाद भारत में इसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। आॅन डिमांड कैब सर्विसेज कंपनी के मामले में उबर का सीधा मुकाबला ओला और मेरू जैसी रेडियो टैक्सी से है।