उमड़ी भीड़ देख लालू यादव ने कसा तंज-भीड़ मे कोई नीतीश नही, सब वफ़ादार है…
August 13, 2017
पटना, भारी बारिश और मैदान गीला होने के बावजूद जनसभा मे उमड़ी भीड़ देख राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमारपर तंज कसते हुये कहा कि भीड़ मे कोई नीतीश नही है सब वफ़ादार है.
बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद, आज पहली बार लालू प्रसाद यादव सीवान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सुबह से ही भारी बारिश के कारण मैदान गीला हो गया लेकिन लालू यादव के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. यह देख राजद सुप्रीमो ने एक ट्वीट किया. उन्होने लिखा कि – सिवान मे सुबह से भारी बारिश और मैदान गीला होने के बावजूद भीड़ का आना जारी है। जनता का आक्रोश चरम पर है। भीड़ मे कोई नीतीश नही है सब वफ़ादार है।
जनसभा मे लालू यादव ने महागठबंधन टूटने के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताते हुए जमकर हमला बोला. राजद सुप्रीमो ने सवाल किया कि सीएम नीतीश कुमार, जेल मे बंद अनंत सिंह से कैसे बात कर सकते हैं? बातचीत में हमने कुछ कहा है क्या?
सीवान के दारोगा राय कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए, लालू यादव ने कहा कि हम पर आरोप लगा कि लालू यादव ने अपराधी से बात की. एक टीवी पर यही चला कि कैसे बात कर सकते हैं. लालू प्रसाद यादव ने आगे हमला तेज करते हुए कहा कि बातचीत में मो. शहाबुद्दीन ने मुझे कुछ कहा है क्या कि गेट खुलवा दीजिए, हम निकल जाएं?
लालू प्रसाद के साथ जदयू के कद्दावर नेता अवध बिहारी चौधरी की सीवान की रैली में मौजूद रहे. सीवान की राजनीति में अवध बिहारी चौधरी को मजबूत स्तंभ माना जाता है. अवध बिहारी चौधरी की राजद में घर वापसी हो गयी है. अवध बिहारी पहले भी लालू प्रसाद यादव के काफी करीब रहे थे.