नयी दिल्ली, केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने आज यहां अपने मंत्रालय के स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। सुश्री भारती ने इस अवसर पर अपने मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और आह्वान किया कि वे अपने कार्यालय, घर और मोहल्ले से स्वच्छता की शुरुआत करें एवं सप्ताह में कम से कम दो घंटे इस दिशा में श्रमदान करें।
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में गंगा और युमना के संगम इलाहाबाद तथा उत्तराखंड में भागीरथी एवं अलकनंदा के संगम देवप्रयाग में की गयी और इस दौरान श्रमदान किया गया तथा स्वच्छ संदेश रैली आयोजित की गई। राजस्थान के नीमरानाए महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले एवं उत्तराखंड के रुडकी में मंत्रालय की विभिन्न ईकाइयों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंत्रालय के 31 मार्च तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के दौरान राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहारए,उडीसा, पंजाब, असम, मणिपुर, केरल और झारखंड के 200 जलाशयों एवं उनके आसपास स्थानों पर स्वच्छता एवं जागकरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।