नई दिल्ली, उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में आतंकवादियों ने रविवार को तड़के भारतीय सेना की एक बटालियन पर धावा बोल दिया जिसमें 17 सैनिकों की की जान चली गई। सेना का शिविर उरी में अपनी ब्रिगेड मुख्यालय से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। उरी क्षेत्र के मोहरा में इसी तरह का हमला दो साल पहले भी आतंकवादियों के द्वारा किया जा चुका है। 5 दिसंबर 2014 को इस हमले में दस सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। उरी में इस हमले के बाद अपनी भावनाओं को भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर व्यक्त किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस और अमेरिका की अपनी यात्रा के इस हमले के कारण स्थगित कर दी है।