ऊंची इमारत से मां-बेटे ने कूदकर की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की रेसिडेंशियल इमारत सोसाइटी नामक ऐस सिटी के तेरहवीं मंजिल से एक महिला और उसके 11 पुत्र ने कूदकर आत्मदाह कर लिया।
सोसाइटी में मां (37) व बेटे (11) की आत्मदाह अथवा गिरने खबर जैसे ही सोसाइटी निवासियों को लगी तो हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर सुरक्षा गार्ड सहित सोसाइटी निवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई। जैसे ही लोगों ने जमीन पर पड़े मां-बेटे के मृत शरीर को देखा तो वहां मौजूद महिलाओं में और आस-पास के लोगों में चीख पुकार मच गई। इस वीभत्स घटना से मृत महिला के पड़ोसी सहित अन्य सदमे में हैं ।
घटना की जानकारी निवासियों द्वारा ही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और मां बेटे दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की जानकारी अनुसार मृतक शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उन्हें लिखा पाया कि महिला का 11 वर्षीय पुत्र मानसिक रूप विक्षिप्त था जिसका इलाज कई सालों से चल रहा था जिसके कारण महिला काफी चिंतित रहती थी।
पुलिस द्वारा मृतका के परिवजनों से संपर्क कर घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।