ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली से टूटे शेयर बाजार

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को मुनाफावसूली देखी गई जिससे प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.92 अंक नीचे 82,946.04 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 250.82 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट में 82,763.14 अंक पर रहा।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 13.40 अंक टूटकर 25,410.20 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह भी 54.90 अंक नीचे यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट में 25,368.70 अंक पर रहा।
आईटी, निजी बैंक, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और ऑटो समूह में बिकवली का जोर रहा जबकि सरकारी बैंकों, रियल्टी, तेल एवं गैस और धातु सेक्टरों में लिवाली रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शहरों में निवेशकों ने बिकवाली की।
वहीं, अडानी पोर्ट्स लिमिटेड, बीईएल और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़़त में कारोबार कर रहे थे।





