लंदन, चूहों का एक शाकाहारी समूह ऊदबिलाव पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है। एक शोध से यह जानकारी मिली है। ऊदबिलाव पूरे परिवेश में बदलाव ला सकते हैं, जैव विविधता में सुधार कर सकते हैं, पर्यावरण प्रदूषण में कमी ला सकते हैं और बाढ़ को भी रोक सकते हैं।
इसके अलावा खेती से निकले खर-पतवार को भी खत्म करमें ऊदबिलाव अहम भूमिका निभा सकते हैं। जिन क्षेत्रों में ऊदबिलाव थे, वहां खर-पतवार में 40 फीसदी की कमी देखी गई। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ स्टर्लिग के शोध दल के प्रमुख निगेल बिलवे ने बताया, हमारे शोध से पता चलता है कि ऊदबिलाव पर्यावरण के लिए काफी लाभकारी हैं। उनके रहन-सहन और खानपान के कारण जैव विविधता में 28 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। यह शोध फ्रेशवॉटर बायलॉजी नाम के जर्नल में प्रकाशित हुआ है।