Breaking News

ऋषभ पंत ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज

नयी दिल्ली,  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एवं आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया ।

पंत ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने की तस्वीर भी साझा की है। पंत ने टि्वटर पर तस्वीर साझा करते हुए कहा, “ आज वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अगर आप योग्य हैं तो आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। जितनी जल्दी हम यह करेंगे, उतनी ही जल्दी हम इस महामारी को हरा सकेंगे। ”

पंत के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री टीम के पहले ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने मार्च के पहले हफ्ते में ही जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था तब वैक्सीन लगवाई थी।

उल्लेखनीय है कि पंत इस वर्ष शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।