ऋषभ पंत बने डी2एच के ब्रांड एम्बेसडर

नयी दिल्ली, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के प्रमुख डीटीएच ब्रांड डी2एच ने भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाने की गुरूवार को घोषणा की। ऋषभ पंत अगले दो सालों तक ब्रांड के संपूर्ण कैम्पेन में नजर आयेंगे।

पंत ने इस साझेदारी पर कहा , “इस उद्योग में हलचल मचाने वाले नवाचारों की लंबी सूची के साथ डी2एच एक बड़ा डीटीएच ब्रांड है। डी2एच के साथ जुड़ना बहुत ही कमाल की बात है और एक साथ मिलकर हमें टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है।”

इस साझेदारी के बारे में अनिल दुआ, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हमारे डी2एच ब्रांड के लिये ऋषभ पंत को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल करना हमारे लिये खुशी की बात है। हमारे ब्रांड हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इस निवेश से डी2एच ब्रांड और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है। डी2एच ब्रांड और ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ऋषभ पंत के बीच समानता को देखते हुए, डी2एच अपने टारगेट ग्रुप से और भी करीब से जुड़ पायेगा।”

Related Articles

Back to top button