एंडी मरे ने यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए पुरस्कार राशि दान करने का किया ऐलान

लंदन, दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे ने शेष वर्ष की अपनी पुरस्कार राशि को युद्धग्रस्त यूक्रेन में बच्चों की मदद के लिए काम कर रहे यूनिसेफ यूके को दान करने का ऐलान किया है।

मरे ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, “ यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष के कारण 7.5 मिलियन (75 लाख) से अधिक बच्चे जोखिम में हैं, इसलिए मैं तत्काल चिकित्सा आपूर्ति और अर्ली चाइल्डहुड डेवलोपमेंट किट प्रदान करने में मदद करने के लिए यूनिसेफ यूके के साथ काम कर रहा हूं। यह महत्वपूर्ण शिक्षा जारी रहे, इसलिए यूनिसेफ विस्थापित बच्चों की पढ़ाई तक पहुंच को सक्षम करने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्वास और उपकरणों तथा फर्नीचर को बदलने के लिए काम कर रहा है। ”

मरे ने कहा, “ मैं शेष वर्ष के लिए अपनी पुरस्कार राशि को दान करने जा रहा हूं। यूके में कोई भी हमारी अपील के तहत दान करके यूनिसेफ की इस मानवीय मदद का समर्थन कर सकता है। ”

उल्लेखनीय है कि मरे यूनिसेफ, यूनाइटेड फॉर वाइल्डलाइफ, मलेरिया नो मोर और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के ग्लोबल एंबेसडर हैं।

Related Articles

Back to top button