नयी दिल्ली, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एएफसी फुटसाल लेवल एक सर्टिफिकेट वाले कोचों के लिए एक ऑनलाइन रिफ्रेशर पाठ्यक्रम के आयोजन संबंधी योजना की घोषणा की है।
एआईएफएफ ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ पाठ्यक्रम के चार सत्र होंगे, जो क्रमश: दो, तीन, नौ और 10 अक्टूबर को शाम सात से रात नौ बजे तक ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। ”
पाठ्यक्रम के सफल समापन पर शिक्षार्थियों को दो सीपीडी (कॉन्टीन्यूइंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट) अंक प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद कोचों के चयन के लिए आवश्यक शर्तें पूरी की जाएंगी। योग्य उम्मीदवारों के लिए गत शनिवार से कोच शिक्षा पोर्टल पर आवेदन की सुविधा शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देश में एकमात्र एएफसी फुटसाल लेवल एक शिक्षक जोशुआ वाज शैलेश करकेरा, जेडी अल्मेडा और वीरबाबू शिवनेनी के साथ इस पाठ्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। पाठ्यक्रम के दौरान फुटसाल के कानून और संशोधन, फुटसाल रणनीति, प्रणाली, शैली, फुटसाल मैच विश्लेषण के साथ एएफसी मैनुअल और नीति का विश्लेषण सिखाया जाएगा।