Breaking News

एआईएफएफ ने पूर्व भारतीय डिफेंडर चिन्मय चटर्जी के निधन पर जताया शोक

कोलकाता, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व डिफेंडर चिन्मय चटर्जी के निधन पर शोक जताया है। उनका यहां रविवार को उत्तर 24 परगना में खरदह स्थित आवास पर निधन हो गया था।

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शोक संदेश में कहा, “ यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि चटर्जी अब हमारे बीच नहीं हैं। भारतीय फुटबॉल में उनका अमूल्य योगदान हमेशा हमारे साथ रहेगा। मैं परिवार के प्रति दुख साझा करता हूं। ”

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “ चटर्जी एक असाधारण डिफेंडर थे, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ”

उल्लेखनीय है कि दिवंगत चटर्जी ने 1978 में बैंकॉक में एशियाई खेलों में मलेशिया के खिलाफ सीनियर टीम में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। करियर के दौरान उन्होंने चार अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा घरेलू स्तर पर 1976, 1977, 1978 और 1979 में बंगाल के लिए चार बार संतोष ट्रॉफी जीती। वहीं उन्होंने क्लब फुटबॉल में पूर्वी बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ रहते हुए कलकत्ता फुटबॉल लीग (1977, 1981, 1982, 1985), फेडरेशन कप (1978, 1985), डूरंड कप (1978, 1982) जैसे टूर्नामेंटों और कई अन्य ट्राफियां भी जीती हैं।