एआईएफडब्ल्यू फैशन वीक में दिखेगा सब नया

 

नई दिल्ली,  अमेजन इंडिया फैशन वीक के स्प्रिंग-समर संस्करण 2018 का आयोजन यहां एनएसआईसी मैदान पर 11-15 अक्टूबर तक होगा। भारतीय फैशन डिजाइन परिषद  ने  इसकी घोषणा की। देश की सर्वोच्च फैशन इकाई एफडीसीआई राजधानी में एआईएफडब्ल्यू को साल में दो बार आयोजित करती है। एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी का कहना है कि एआईएफडब्ल्यू स्प्रिंग-समर  नए विचारों को प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा, हम कई दिलचस्प रुझानों, सोचने के एक नए तरीके के साथ ही कला के प्रति सतत प्रतिबद्धता को पेश करने की उम्मीद करते हैं।

Related Articles

Back to top button