एआईटीए की अध्यक्ष बनीं प्रवीण महाजन

tanisनई दिल्ली,  वरिष्ठ नौकरशाह प्रवीण महाजन 2020 तक अखिल भारतीय टेनिस संघ की अध्यक्ष चुनी गयी हैं। एआईटीए महासचिव हृण्मय चटर्जी ने विज्ञप्ति में कहा कि एआईटीए की विशेष आम बैठक में प्रवीण महाजन को 2016-2020 के लिए निर्विरोध अखिल भारतीय टेनिस संघ की अध्यक्ष चुना गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, अधिवक्ता सुरिंदर गोयल को चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था।

खेल मंत्रालय ने साई के उप निदेशक सतर्कता विभाग डा. राजीव सरीन को सरकारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया था और भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता आज की बैठक में आईओए पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। पूर्व आईआरएस अधिकारी महाजन एआईटीए की पहली महिला अध्यक्ष हैं। वह अनुभवी प्रशासक अनिल खन्ना की जगह लेंगी जिन्हें खेल मंत्रालय ने पद छोड़ने के लिए बाध्य किया। इस बीच एआईटीए ने खेल ब्रांड कंपनी जेवेन के साथ भी साझेदारी की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button