नई दिल्ली, कांग्रेस ने साफ किया है कि एकजुट विपक्ष राजग उम्मीदवार के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार सामने रखकर राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रयास के लिए सारी ऊर्जा मिलकर काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि इस संबंध में बिना किसी भय, पक्षपात या अहम के विचार-विमर्श चल रहा है।
स्मृति ईरानी के पति पर, सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप
इस मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, विपक्ष का व्यापक फलक राष्ट्रपति चुनाव में जोरदार जवाब देने और सरकारी राजग उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव जीतने के लिए सबसे विश्वसनीय और जीतने वाला चेहरा उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।
बाबरी ढांचा गिराने के आरोपी ने किया, बड़ा खुलासा ?
उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि बिना किसी डर या पक्षपात या बंधन या अहम के इस दिशा में हर मुमकिन कोशिश हो रही है और व्यापक विपक्ष का सभी सहयोग सकारात्मक रूप से इस प्रयास और परिणाम के लिए मिल रहा है।
गुजरात दंगे मे गैंग रेप का शिकार, बिलकिस बानो ने क्यों कहा ‘न्याय अब भी बरकरार है’ ?
प्रणब मुखर्जी की जगह लेने के लिए जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संभावित नामों का खुलासा किये बिना उन्होंने कहा, हम स्पष्ट कर दें, हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं।
शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु का, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया लोकार्पण