एकबार फिर अन्ना हजारे शुरू करेंगे आंदोलन, तिथि और स्थान की घोषणा की…
January 28, 2018
कलबुर्गी, प्रसिद्ध समाज सेवी अन्ना हजारे ने आज कहा कि किसानों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने तथा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकारों पर दबाव बनाने के लिए वह देशव्यापी आंदोलन करेंगे।
अन्ना हजारे ने हैदराबाद-कर्नाटक रैथ संघ द्वारा आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों तथा जन लोकपाल के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन का अाह्वान किया है। आंदोलन की शुरुआत 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान से होगी।
उन्होंने कहा कि देश के किसान संकट में हैं तथा उन्हें सभ्य जीवन जीने के लिए सामाजिक सुरक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी 60 वर्ष की उम्र के बाद पांच हजार रुपये पेंशन मिलना चाहिए।