बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 8 नवंबर को आएंगे। लेकिन इससे पहले अलग-अलग टीवी चैनलों ने अपने एग्जिट पोल आज दिखाये। ज्यादातर टीवी चैनलों के एक्जिट पोलों के अनुसार आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन बिहार मे सरकार बनाने जा रहा है। 7 में से पांच टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन आगे रहा। वहीं, 2 मात्र दो टीवी चैनलों ने एनडीए को आगे बताया।एनडीए में बीजेपी, एलजेपी, आरएलएसपी और हम शामिल है। वहीं, महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस है।
इसी के साथ पार्टी नेताओं ने भी जीत और हार के दावे करने शुरु कर दिये हैं। जहां महागठबंधन के नेता लालू प्रसाद यादव ने वोटिंग खत्म होते ही ट्वीट किया और कहा है कि महागठबंधन को 190 सीटें मिलेंगी। वहीं भाजपा अघ्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वे अभी कुछ नहीं बोलेंगे। अब 8 नवंबर को ही बात करेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर शानदार मतदान के लिए बिहार के वोटर्स को धन्यवाद दिया है। बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। इस बीच, बिहार के कई जिलों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अभी से जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
एग्जिट पोल एनडीए महागठबंधन अन्य
टाइम्स नाउ 111 122 10
एबीपी नील्सन 108 130 5
इंडिया टीवी 101-121 112-132 6-14
यूज एक्स 90-100 130-140 13-23
न्यूज नेशन 115-119 120-124 3-5
आज तक 113-127 111-123 4-8
न्यूज-24 155 83 5