एक्टिंग के बाद गोविंदा कर रहे हैं इस काम में महारत हासिल

govindaमुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी आगामी फिल्म आ गया हीरो में न केवल अभिनय कर रहे हैं, बल्कि उसका निर्माण भी कर रहे हैं। साथ ही इसकी पटकथा भी उन्होंने लिखी है। उनका कहना है कि लेखक बनना उनके लिए स्थितिजन्य निर्णय था। यह पूछे जाने पर कि आखिर उन्हें अपनी लेखन प्रतिभा का एहसास कब हुआ, गोविंदा ने कहा, कलम उठाना स्थितिजन्य था। दरअसल, मुझे पेशेवर लेखकों की लिखी पटकथाएं पसंद नहीं आ रही थीं।

साल 1986 में फिल्म इल्जाम से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले गोविंदा ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा, एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आकर यहां मैंने शून्य से शुरुआत की और हिन्दी फिल्म जगत में हीरो बना। यह सब कड़ी स्पर्धा के बीच हुआ। खास नृत्य शैली, अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर गोविंदा ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताया कि इसमें उनके किरदार के कई पहलू हैं।

उन्होंने कहा, ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया। यह दर्शाता है कि कैसे एक आम शख्स लोगों का हीरो बन जाता है। उन्होंने दिलीप कुमार को सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार बताया, जिनके साथ वह इज्जतदार फिल्म में काम चुके हैं। फिल्म आ गया हीरो में आशुतोष राणा, ऋचा शर्मा, मकरंद देशपांडे और चंद्रचूड़ सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म तीन मार्च को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button