नोएडा, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी के रामलीला ग्राउंड में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान शव मिला है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके शव को ईट से कुचला गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके चेहरे को ईंट से कुचलकर उसकी पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र में 15 अक्टूबर को सड़क पर लहूलुहान अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान आज जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना जिला अस्पताल ने पुलिस को दी। थाना फेस-3 पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति सड़क पर लहूलुहान अवस्था में मिला था।