एक आइएएस अफसर और विधायक की लवस्टोरी, अगले महीने होगी शादी
May 4, 2017
तिरुवनंतपुरम, एक विधायक और एक आइएएस अफसर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कांग्रेस के विधायक केएस सबरीनाथन और आइएएस अफसर दिव्या एस अय्यर जून मे शादी करने जा रहे हैं। सबरीनाथन और दिव्या की यह लव मैरिज होगी।
केरल के कांग्रेसी विधायक सबरीनाथन औरऔर तिरुवनंतपुरम की सब कलेक्टर दिव्या एस अय्यर, पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। ये चर्चा उस वक्त शुरू हुई, जब मंगलवार को सबरीनाथन ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया और लिखा- ‘कमिटेड’।
दोनों की तस्वीर के साथ सबरीनाथन ने लिखा, ‘कुछ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब मैं इस बारे में घोषणा करते हुए खुश हूं। मैं सब कलेक्टर डॉ. दिव्या एस. अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला था। हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक-दूसरे को जाना, विचार समझे, दिलचस्पियों के बारे में जाना। दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं। हम आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं।’
विधायक सबरीनाथन एमबीए ग्रेजुएट हैं। सबरीनाथन के पिता कार्तिकेयन ने भी प्रेम विवाह किया था। सबरीनाथन के पिता जी कार्तिकेयन विधानसभा स्पीकर थे। जी कार्तिकेयन के निधन के बाद खाली हुई अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की थी। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत मिली।
वहीं, आईएएस दिव्या ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं, जहां किसी ब्यूरोक्रेट ने पॉलिटिशियन से शादी की हो। उन्होंने कहा, ‘हमें आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है।’ 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं। उनके माता-पिता इसरो और SBT से रिटायर कर्मचारी हैं। दोनों के परिवार इस फैसले से खुश हैं.