लखनऊ, एक और छात्रसंघ पर समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवारों का कब्जा हो गया है। पूर्वी यूपी के छात्रसंघोंं पर कब्जे के बाद समाजवादियों का विजय अभियान अब पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ना शुरू हो गया है।
दादरी के मिहिर भोज डिग्री कालेज में छात्र संघ के चुनाव में समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए रविंद्र भाटी विजयी रहे। रविंद्र भाटी को 486 व प्रदीप भाटी को 443 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पररोहित भाटी को जीत मिली । रोहित भाटी को 490 व उनके प्रतिद्वंदी मुकेश भाटी को 431 मत मिले।
महामंत्री ललित शिशौदिया चुने गये। ललित शिशौदिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 54 वोटों से हराया। ललित शिशौदिया को 489 व दुर्गेश खारी को 435 मत मिले। सागर पायला छात्रसंघ की अध्यक्ष चुनीं गयीं। कोषाध्यक्ष के लिए सागर पायला को 474 व पूजा को 446 मत मिले। वहीं उपमंत्री के उम्मीदवार रोहित भाटी को 187 व तनुष्का तोंगड़ को 431 मत मिले।
मिहिर भोज डिग्री कालेज में में इस बार 49.91 फीसद मतदान हुआ। कुल 1863 मतों में 930 मत पड़े। मुख्य चुनाव अधिकारी एससी वर्मा की देखरेख मे चुनाव बताया कि शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कसाना ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस, चुनाव अधिकारी व छात्रों को बधाई दी।