Breaking News

एक तस्कर गिरफ्तारए एक करोड़ दस लाख की हेरोइन बरामद

बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 800 ग्राम हेरोइन बरामद कीएजिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ दस लाख रुपये आंकी गई है ।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर चौपला चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । मौके से पुलिस ने वाहन सवार तस्कर देवरिया निवासी दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्गेश कुमार के सहयोगियों के बारे में पता लगा रही है। पकड़े गये तस्कर को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।