भदोही, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार इसी साल अक्टूबर से कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह विदेश में पुलिस को त्वरित गति से पहुंचते हुए दिखाया जाता है, ठीक उसी तरह प्रदेश की पुलिस भी अब 15 मिनट में कहीं भी पहुंचेगी। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। अखिलेश ने कहा कि सरकार अब ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि कोई घटना होने पर सिर्फ एक फोन कॉल पर मात्र पंद्रह मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।
सुबह आई तेज आंधी और बारिश की वजह से तय वक्त से करीब डेढ़ घंटा देर से जनसभा स्थल पहुंचे अखिलेश ने बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा, बुआजी ने पत्थर और स्मारक बनवाकर धन की बर्बादी की। उन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया। भदोही को लगभग 413 करोड़ की 76 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की सौगात देने वाले अखिलेश ने कहा कि विकास के मामले में उनकी सरकार से कोई भी सरकार मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जब वह साइकिल चलाकर मिर्जापुर से भदोही आये थे तभी तय कर लिया था कि हर जिला मुख्यालय को सड़कों से जोड़ा जाएगा। अभी चार साल में तो महज शुरुआत हुई है।