इलाहाबाद, एक माह के ग्रीष्मावकाश के बाद उच्च न्यायालय सोमवार यानि 03 जुलाई से नियमित रूप से खुल जाएगा। अवकाश में 5-6 कोर्ट काम करती रही और केवल उन्ही केसों की सुनवाई हुई जो अर्जेन्ट थे। तीन जुलाई से सभी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई कोर्ट में होने लगेगी।
चीफ जस्टिस डीबी भोंसले इलाहाबाद आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने जुलाई से काम के रोस्टर को बदल दिया है। इलाहाबाद व इसकी लखनऊ बेंच दोनों जगह एक साथ जजों के काम के रोस्टर को बदला गया है। कौन जज किस प्रकार के मुकदमों की सुनवाई करेगा इसे तय करने का अधिकार मुख्य न्यायाधीश का होता है।
चीफ जस्टिस ने बहुत दिनो से एक ही मामले की सुनवाई कर रहे जजों के रोस्टर में बदलाव किया है। नया रोस्टर तीन जुलाई से लागू हो रहा है। पुराने केसों की सुनवाई के लिए परेशान प्रदेश के लोगों को कोर्ट खुल जाने से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
गर्मी की छुट्टी के बाद हाईकोर्ट मे सोमवार से वकीलों, वादकारियों की काफी भीड़ बढ़ जाएगी। कोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की मदद से सीआरपीएफ ने पुख्ता इन्तजाम किये हैं।