एक रन से रोमांचक जीत के साथ कोमिला विक्टोरियन्स ने जीता तीसरा बीपीएल खिताब

ढाका, सुनील नारायण (57 रन, 15 रन पर दो विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोमिला विक्टोरियन्स ने शुक्रवार को यहां फाइनल मैच में फॉर्च्यून बरिशल पर एक रन से राेमांचक जीत के साथ तीसरा बीपीएल (बंगलादेश प्रीमियर लीग) खिताब जीत लिया।
कोमिला विक्टोरियन्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और सुनील नारायण के विस्फोटक अर्धशतक और मोईन अली की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में फॉर्च्यून बरिशल शायकत अली की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट 150 रन बना सका और महज एक रन के अंतर से अपने पहले बीपीएल खिताब से चूक गया।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने नारायण ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने जहां बल्ले के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 57 रन बनाए, वहीं गेंद के साथ चार ओवर में 15 रन पर दो विकेट लिए। उनके अलावा मोईन अली ने दो चौकों और एक छक्के के सहारे 32 गेंदों पर 38 रन बनाए। फॉर्च्यून बरिशल की ओर से शायकत अली ने 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। गेंदबाजी में मुजीब-उर-रहमान और शफिकुल इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए।
फॉर्च्यून बरिशल के शाकिब अल हसन ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौथी बार ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार जीता। उन्होंने 28.40 के औसत से 11 मैचों में तीन अर्धशतक और एक शतक सहित 284 रन बनाये और 16 विकेट लिए।