एक लाख स्कूलों में छात्रों ने लिए पंच संकल्प

लखनऊ, ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से स्कूलों में कक्षा एक से इंटर तक के छात्रों को प्रार्थना सभा के दौरान पंच संकल्प दिलाया गया।
पंच संकल्प के तहत बच्चों को महासंघ द्वारा अनुशासन, पर्यावरण, चरित्र निर्माण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक भावी पीढ़ी के निर्माण के प्रति एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने का संकल्प दिलाया गया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री भगवती सिंह ने बताया कि पंच संकल्प के जरिये स्कूलों में ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे वहां कोई भेदभाव नहीं रहे। सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रह सकें। साथ ही शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं ,अपितु चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाजसेवा का साधन मानकर कार्य करने का
वातावरण तैयार हो सके। इसमें शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों और समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
भगवती सिंह ने बताया कि आज यह आयोजन देश के पांच लाख विद्यालयों में किया गया है। जिसमें से यूपी के एक लाख स्कूलों में यह कार्यक्रम मनाया गया। इसमें प्राथमिक स्कूलों से लेकर इंटर तक के स्कूल शामिल रहे।




