एक वर्षीय बालिका का शव खेत में मिलने से फैली सनसनी

भदोही,  उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक वर्षीय बालिका का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई चौराहे से गोपीगंज रोड मारूति सुजुकी कम्पनी के पास खेत में एक अबोध लड़की का शव मिला है। शनिवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने खेत में शिशु का शव मिलने पर औराई पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना पर पीआरवी समेत कोतवाली प्रभारी रामसरीख गौतम व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृत अज्ञात बालिका के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button