नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला पंचायत के एक वार्ड की लड़ाई एक ही घर की ननद-भाभी को एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में आमने-सामने ले आई है।
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन से मीना शाह और रानू शाह नाम की दो महिलाएं आमने-सामने हैं। दोनों का दावा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह उनके रिश्तेदार हैं।
आदिवासी छात्रावास बरहटा की अधीक्षक के पद पर कार्यरत रानू शाह ने अपना त्यागपत्र देकर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड तीन से अपनी भाभी मीना शाह के खिलाफ ताल ठोक दी है। मीना शाह कांग्रेस के समर्थन से तीसरी बार वार्ड का चुनाव लड़ रही हैं, वही रानू शाह पहली बार भाजपा के समर्थन से मैदान में आ गई है।
श्रीमती मीना शाह का आरोप है कि वे अपनी ननद के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहीं, बल्कि उनकी ननद अपनी नौकरी छोड़ कर उनके खिलाफ आ गई है। वहीं रानू शाह का कहना है कि उन्हें राजनीति विरासत में मिली है। उनकी भाभी को उनके परिवार ने ही राजनीति में आने का अवसर दिया था।