Breaking News

एक व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की

बेगूसराय,  बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि रामदीरी नकटी टोला निवासी शंकर सिंह का पत्नी संगीता के साथ मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद शंकर सिंह ने गुस्से में आकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। शंकर सिंह अपराधी प्रवृति का व्यक्ति था। घटना को अंजाम देने के बाद शंकर सिंह फरार हो गया।

सूत्रों ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।