एक सप्ताह के अंदर पेंशन केस अपलोड करायें: डीएम

कासगंज, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि समस्त विभागों के सभी सेवानिवृत्त एवं मृत सरकारी सेवकों के पेंशन केस प्राथमिकता के साथ अपलोड कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनके पेंशन केस शीघ्रता से निस्तारित हो सकें। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी इस सम्बन्ध में कई बार निर्देशित करने के बावजूद भी कुछ अधिकारियों द्वारा अभी तक अपने कार्यालय के सेवानिवृत्त एवं मृत कार्मिकों के पेंशन केस अपलोड नहीं कराये गये हैं, जिसके कारण पेंशन निदेशालय स्तर पर आहरण वितरण अधिकारी बार विवरण प्रदर्शित हो रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। निदेशक पेंशन निदेशालय, निदेशक कोषागार तथा अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन द्वारा इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी, जिला अभियोजन अधिकारी, सीएमओ, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, परिवार न्यायालय, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, नलकूप विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को पुनः सख्त निर्देश दिये हैं कि एक सप्ताह के अंदर अपने कार्यालय के सेवा निवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के पेंशन केस अपलोड कराकर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।




