एक साथ दिखेंगे भाईजान के तीन-तीन अवतार

 

मुंबई,  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड-2017 में तीन अलग-अलग अवतारों में प्रस्तुति देते नजर आएंगे। बयान के मुताबिक, पुरस्कार समारोह के पहले संस्करण में अपने नृत्य से दर्शकों को रोमांचित कर चुके सलमान इस वर्ष तीन अलग-अलग अवतार में प्रस्तुति देते दिखेंगे।

अपने पहले अवतार में सलमान रोमांटिक अंदाज में कई रोमांटिक गीतों पर थिरकते दिखाई देंगे। दूसरे अवतार में वह बेबी को बेस पंसद है और हुड हुड दबंग जैसे गीतों पर बच्चों की तरह डांस करते दिखेंगे। तीसरे अवतार से सलमान दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड-2017 टीवी पर 13 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा। फिल्मकार करण जौहर और अभिनेता-हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर इसकी सह-मेजबानी करेंगे।

Related Articles

Back to top button