एक साल तक छुपा कर रखी एक्टर ने इतनी बड़ी बात, इंटरव्यू में किया खुलासा

girish-llमुंबई,  फिल्म रमैया वस्तावैया से अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर गिरीश कुमार ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने एक एसी बात को कबूल किया है जिसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। गिरीश ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी एक साल पहले हो चुकी है। लेकिन अपने बॉलीवुड करियर की खातिर उन्होंने इस बात को सबसे छुपाए रखा।

गिरीश की शादी कृष्णा मंगवानी से हुई है। इस साल11 फरवरी को शादी की पहली सालगिरह है। गिरीश ने कहा, कृष्णा और मैं बचपन के दोस्त और स्कूलमेट हैं। हम काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। साल 2007 में हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं। गिरीश ने इस बात को भी माना कि वे शादीशुदा स्टेटस को छुपाना चाहते थे ताकि इसका बॉलीवुड करियर पर कोई असर न पड़े।

उन्होंने कहा, कृष्णा इस बात को लेकर थोड़े असमंजस में थीं लेकिन वो इस बात को समझ गई कि मेरे फिल्मीं करियर के लिए ये जरूरी है। इन दोनों की शादी जोधपुर में ट्रेडिशनल रीति रिवाजों के साथ हुई। कपल ने अपना हनीमून यूरोप में मनाया। गिरीश ने बताया कि वे अभी किसी अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि फिल्मों की ओर लौटा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button