एक ही मामले मे जगन्नाथ मिश्रा रिहा, लालू यादव को जेल, ये कौन सा खेल ?
December 23, 2017
रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के आरोप में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने साजिश का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने अपने फैसले मे, एक ही मामले मे जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया हैं। तीन जनवरी को सजा का एेलान होगा। तब तक लालू यादव सहित सभी 16 दोषियों को जेल मे रहना होगा।
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि लालू यादव को फंसाने के लिये पूरा ताना बाना बुना गया है।एक ही मामले मे, जगन्नाथ मिश्रा रिहा, लालू यादव को जेल की बात को लेकर लोगों मे जबर्दस्त प्रतिक्रिया है।13 दिसंबर को पूरी हुई सुनवाई के बाद आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत फैसला सुनाया। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, ध्रुव भगत, विद्यासागर निषाद सहित 6 लोगों को बरी कर दिया है। जबकि इसी मामले मे लालू यादव सहित 16 लोगों को अदालत ने दोषी पाया है। इस मामले में लालू यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 22 अन्य लोग भी आरोपी थे।
राजद नेता ने कहा कि हमलोग निराश जरूर हुयें हैं, पर हताश नहीं। हम सब एकजुट होकर भाजपा और आरएसएस से लड़ेंगे।उन्होने कहा कि जब -जब हमारे ऊपर अत्याचार बढ़ा है हम और मजबूत हुयें हैं।फैसले से हम संतुष्ट नहीं हैं। फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट मे अपील करेंगे। सीबीआई कोर्ट के अपने फैसले मे, एक ही मामले मे जगन्नाथ मिश्रा सहित छह आरोपी बरी कर दिये गयें हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव सहित बाकी 16 लोगों को दोषी करार दिया गया हैं। तीन जनवरी को सजा का एेलान होगा। तब तक लालू यादव सहित सभी 16 दोषियों को जेल मे रहना होगा।
लालू यादव ने फैसला आने से पहले कहा था कि वह निर्दोष हैं। आज सुबह एक न्यूज चैनल से बातचीत में लालू ने कहा था कि सबको न्याय मिल रहा है, मैं तो पिछड़ी जाति से हूं, मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है। लालू यादव ने कहा था कि एक ही आदमी को कई केसों में फंसाया गया है। अपने अंदाज में उन्होंने कहा कि एक ही मुर्गी को नौ बार हलाल किया जा रहा है।
चारा घोटाले के एक मामले में फैसला आने से एक दिन पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा था कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा था कि मेरे समर्थक जानते हैं कि लालू को साजिश के तहत फंसाया गया है। मुझे जेल जाना मंजूर है, लेकिन राजनीतिक विरोधियों के आगे घुटने टेकना नहीं।
रांची रवाना होने के पहले लालू ने कहा था कि भाजपा के सामने घुटने टेककर मैं अपने परिवार को परेशान होने से बचा सकता था, लेकिन मैं दूसरी मिट्टी का बना हुआ हूं। हार नहीं मानने वाला। हर साजिश और मुसीबत का डटकर मुकाबला करूंगा। लालू ने आरोप लगाया था कि भाजपा की चाल मेरी बोलती बंद करने की है, लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा।
साथ हर बिहारी है अकेला सब पर भारी है सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।