रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में युवती से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने यहां बताया कि राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में 23 वर्षीय युवती से बलात्कार के मामले में पुलिस ने वरूण नायर :32 : को गिरफ्तार किया है।
ठाकुर ने बताया कि कबीरधाम जिले की निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक आटोमोबाइल कंपनी में काम करती है तथा बिलासपुर जिले का निवासी नायर भी इसी कंपनी का कर्मचारी है। बीते गुरूवार को वह प्रशिक्षण कार्य के लिए रायपुर के एक होटल में अन्य कर्मचारियों के साथ रूके हुए थे।
युवती ने पुलिस को बताया कि आटोमोबाइल कंपनी के प्रशिक्षण के दौरान नायर ने युवती से दोस्ती कर ली और रात में वह उसके :युवती के: कमरे में घुस गया। वहां नायर ने युवती से बलात्कार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने नायर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।