एचटीसी ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

htc-u-ultra-12नई दिल्ली,  ताइवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन एटीसी यू अल्ट्रा व एचटीसी यू प्ले को मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की जो कि मार्च के पहले हफ्ते से उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह 10000 से लेकर 25000 रुपये की कीमत वाले खंड पर ध्यान देगी और 10000 रुपये से कम कीमत वाले खंड से बाहर निकलेगी जहां बहुत ही ज्यादा प्रतिस्पर्धा है।

एचटीसी के अध्यक्ष  फैजल सिद्दिकी का मानना है कि कंपनी के इस कदम से उसके भारतीय परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने हाल ही में कहा था कि वह शुरुआती स्तर के स्मार्टफोन बाजार से हटेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास अब 10,000 रुपये से कम कीमत वाला कोई स्मार्टफोन नहीं है। हमारे पास 10,000-25000 रुपये की कीमत वाले फोन का मजबूत पोर्टफोलियो है और हम उसे बढाएंगे। उन्होंने कहा कि 10000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन खंड में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा हो गई है।

कंपनी के नये एचटीसी यू अल्ट्रा में 4जीबी रैम, 64जीबी मैमोरी, 3000 एमएएच की बैटरी, 16एमपी का कैमरा, डुअल डिस्प्ले, यूसोनिक व बूमसाउंड जैसे फीचर हैं। इसकी कीमत लगभग 59,990 रुपये है। यह फोन छह मार्च से बाजार में आएगा। वहीं एचटीसी यू प्ले में 16एमपी कैमरा, 4जीबी रैम, 64 जीबी व 2500 एमएएच की बैटरी है। 5.2 ईंच का डिस्प्ले का यह फोन मध्य मार्च से बाजार में उपलब्ध होगा। सिद्दीकी ने कहा कि यह इस साल की शुरुआत है। आगे हम और भी आकर्षक उत्पाद पेश करेंगे। हमारी प्राथमिकमता डिजाइन और गुणवत्त्ता है। कंपनी ने स्टेंडर्ड चार्टर्ड डेबिड व क्रेडिट कार्डधारकों के लिए सीमित अवधि की कैशबैक योजना की घोषणा भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button